अमेरिका के लादेन मारे जाने के बाद अब हिंदुस्तान के लादेन ने कोहराम मचा रखा है. असम के जंगलों में इन दिनों गजराज लादेन का गुस्सा दिखाई दे रहा है. गु्ससाए लादेन के आगे सभी बेबस नजर आ रहे हैं. खत्म हो रहे जंगलों से परेशान गजराज लादेन अबतक 5 लोगों की जान ले चुका है.