यूपी पीएफ घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. न्यूज नेशन के हाथ घोटाले के बड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं. DHFL में निवेश को लेकर कैसे फर्जीवाड़ा किया गया है. दस्तावेज में 23 मार्च 2017 को UPPCL के एमडी एपी मिश्रा ने इस्तीफा दिया. लेकिन इस्तीफे के पीछे का असली सच जान आप हैरान रह जाएंगे. सोची समझी साजिश के तहत एपी मिश्रा ने अपना इस्तीफा दिया.