UPPCL PF घोटाले से अब बड़ी खबर सामने आई है. UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा ने ही इस घोटाले को अंजाम दिया जिसके बाद 23 मार्च 2017 को मिश्रा ने इत्सीफा दे दिया. एपी मिश्रा ने सोची समझी साजिश के तहत एपी मिश्रा ने इस्तीफा दिया. यूपी बिजली कर्मचारियों के 2600 करोड़ के DHFL स्कीम में घोटाले के बाद यूपी पुलिस दो बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.