Honeypreet Bail: पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत की रिहाई, अक्टूबर 2017 से अंबाला सेंट्रल जेल में थी कैद

2020-04-28 3

पंचकूला हिंसा मामले में अक्टूबर 2017 को गिरफ्तार की गई डेरा सच्चा सौदा प्रमुख हनीप्रीत इंसां की बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. अंबाला सेंट्रल जेल से हनीप्रीत इंसां 2 साल एक महीने जेल में रही. गुरमीत राम रहीम की करीबी सहयोगी हनीप्रीत को 2 नवंबर को पंचकूला के सेशंस कोर्ट ने पंचकूला हिंसा मामले में आरोपियों पर लगाई देशद्रोह की धारा 121 और 121 ए को हटा दिया गया.

Videos similaires