ayodhya supreme court verdict : देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी. 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला आने में अब कुछ ही देर बची है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.