फैक्ट चैक : संतरे के छिलके और सी सॉल्ट का स्टीम इनहेल से कोरोना वायरस मरने का दावा, पोस्ट वायरल

2020-04-28 553

सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया गया है कि संतरे के छिलके, प्याज और सी सॉल्ट को उबालकर उसे 15 मिनट इनहेल करने से कोरोना वायरस मर जाएगा। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। इस पोस्ट की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। जांच के अनुसार वायरल पोस्ट का ये दावा फर्जी निकला है।

Videos similaires