Ayodhya Verdict: देखिए विनय कटियार का Exclusive Interview

2020-04-28 2

Ayodhya Verdict : देश में लंबे मुकदमे का फैसला शनिवार को आ गया. अब तक विवादित रही जमीन हिंदू पक्षकारों को दे दी है. इस तरह माना जा सकता है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सुबह फैसला सुनाते हुए सर्वोच्च अदालत ने यह भी माना कि इस बात के सबूत मिले हैं कि हिंदू बाहर पूजा-अर्चना करते थे, तो मुस्लिम भी अंदर नमाज अदा करते थे. इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया कि 1857 से पहले ही पूजा होती थी. सर्वोच्च अदालत ने यह भी माना कि 1949 को मूर्ति रखना और ढांचे को गिराया जाना कानूनन सही नहीं था.