Ayodhya Exclusive: जिनके सबूतों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अयोध्या पर फैसला, जानें ASI की खुदाई में क्या क्या मिला !

2020-04-28 1

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के लिए सबसे बड़ा सबूत ASI की रिपोर्ट बनी. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सबूतों के तौर पर विवादित स्थल से 14 स्तंभ पाए गए. इसके साथ ही नक्काशीदार ईंटें और नक्काशीदार वास्तुशिल्प भी मिले. शुंग काल की चूना पत्थर की दीवार भी ASI की खुदाई केे दौरान पाए गए.