MP Gwalior: कैबिनेट मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर का सिंधिया को साष्टांग प्रणाम, देख लोगों के उड़े होश, देखें Video

2020-04-28 15

कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में जब एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर लेट गए तो स्टेशन पर मौजूद लोगों की भीड़ हक्की बक्की रह गई. पूर्व मंत्री सिंधिया को अपने सामने देख मंत्री तोमर अपना पद  और सरकार की मर्यादा तक भूल गए और मंत्री जी के चरणों में आ गिरे. जिसके बाद उन्होंने साष्टांग प्रणाम भी किया.