कार्तिक पूर्णिमा पर रोशनी से जगमगाए बनारस-काशी के घाट, देव दीपावली की रौनक में उमड़े लाखों श्रद्धालु

2020-04-28 16

देव दीपावली पर बनारस के कई घाट जगमग होते नजर आए. मंदिरों में विशेष महाआरती का आयोजन किया गया. रंगबिंरगी लाइट्स से मंदिर नहाए हुए नजर आए. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू घाट भी रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आया. तो कशी में लाखों लोगों ने दीप जलाकर कार्तिक पूर्णिमा मनाई. वाराणसी घाट पर गंगा में नाव के जरिए लोगों ने इस खूबसूरत नजारे को देखा.

Free Traffic Exchange