ANI FEED: मध्यप्रदेश के डबरा रेलवे स्टेशन पर ओवरडेड तारों से लटका युवक, रेलवे पुलिस ने पहले बचाया फिर की जमकर पिटाई

2020-04-28 60

मध्य प्रदेश में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने डबरा रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड तार से लटक रहे एक युवक को ट्रेन के उपर चढ़कर बचाया. बचाव में मदद के लिए अधिकारियों द्वारा मार्ग की तारों में बिजली सप्लाई को बंद कर दी गई थी. लटक रहे युवक को बचाने के बाद अधिकारियों ने उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही नीचे खड़े लोग भी मारो मारो के नारे लगाते हुए सुनाई पड़े.

Videos similaires