Rafael: SC का राफेल पर फैसला, रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी देश से मांगे माफी

2020-04-28 1

राफेल डील (Rafale Deal) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से क्‍लीन चिट मिलते ही बीजेपी (BJP) और मोदी सरकार (Modi Sarkar) आक्रामक अंदाज में पेश आ रही है. राफेल (Rafale) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद मोदी सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. वहीं पार्टी की ओर से कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी को नसीहत दी. इन दोनों के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी राफेल डील को लेकर लगे आरोपों को कांग्रेस की ओर से की गई राजनीति करार दिया. यहां तक कि पूर्व वायुसेनाध्‍यक्ष बीएस धनोवा (BS Dhanova) ने भी इस मामले में हुई राजनीति की आलोचना की. दूसरी ओर, कांग्रेस (Congress) की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.