Sabarimala Case: सबरीमाला मामले पर SC के फैसले पर भूमाता बिग्रेड की तृप्ति देसाई बोलीं- सबरीमाला त्योहार से पहले बड़ी बेंच जल्द लें फैसला

2020-04-28 0

सबरीमाला मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी संविधान पीठ को सौंपने का फैसला सुनाया है. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस सबरीमाला मामले पर दाखिल की गईं पुनर्विचार याचिका को पेंडिंग रखा है. भू माता बिग्रेड की तृप्ति देसाई ने फैसले पर सहमति जताते हुए जल्द निर्णय की मांग की है. सबरीमाला में जल्द ही त्योहार मनाया जाएगा जिसे देखते हुए बड़ी संविधान पीठ को जल्द निर्णय लेने को कहा है.