Delhi : प्रदूषण के लिए केजरीवाल ने ठहराया पंजाब को जिम्मेदार, मनोज तिवारी ने किया पलटवार

2020-04-28 0

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसेस लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंचा गया है. आनंद विहार में AQI 564 दर्ज किया गया है. इसके अलावा मुंडका में 577, नरेला में 473, IIT जहांगिरपुरी में 554, सोनिया विहार में 442 और ओखला में 512 दर्ज किया है.

Videos similaires