पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लागातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को भी सीजफयर का उल्लंघन किया गया है. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रजौरी जिले के केरी गांव में सुबह 7 बजे शुरू हुई. जिसके बाद भारतीये सेना भी हरकत में आई और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक दोनों के बीच गोलीबारी फिलहाल जारी है.