100 News: दिल्ली में और बढ़ा प्रदूषण, प्रदूषण की वजह से दिल्ली के स्कूल बंद, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-28 0

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसेस लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंचा गया है. आनंद विहार में AQI 564 दर्ज किया गया है. इसके अलावा मुंडका में 577, नरेला में 473, IIT जहांगिरपुरी में 554, सोनिया विहार में 442 और ओखला में 512 दर्ज किया है वहीं दूसरी तरफ गुरुवार सुबह नोएडा सेक्टर 125 का AQI 418 दर्ज किया गया है जबकि गाजियाबाद का 544 दर्ज किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम का AQI 377 दर्ज किया गया है.

Videos similaires