राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को दी गई क्लिनचिट के खिलाफ पुनर्विचार याचिका भी गुरुवार को भले ही न्यायालय ने खारिज कर दी है लेकिन कांग्रेस इसे अपनी जीत बता रही है. कांग्रेस के अपने इस दावे के पीछे तर्क भी हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसेफ ने RAFALE घोटाले की जांच का एक बड़ा दरवाजा खोल दिया है. एक जांच अब पूरी गंभीरता से शुरू होनी चाहिए. इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन भी किया जाना चाहिए.