Jammu kashmir : पुलवामा में जबरदस्त बर्फबारी, सेब की फसलों को खासा नुकसान

2020-04-28 1

पुलवामा और बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी और रामसो-रामबन सेक्टर में हुए कई भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘बनिहाल सेक्टर में राजमार्ग पर एक फुट से अधिक ताजा बर्फ जमा हो गई है. रामसू-रामबन सेक्टर में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन हुए हैं.’कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग दोनों में 300 किलोमीटर के हिस्से में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो रही है.