उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तबादले की वजह से नाखुश एक सब इंस्पेक्टर ने गुस्से में अपने नए तैनाती स्थल की ओर पैदल ही दौड़ लगा दी. हालांकि रास्ते में ही वो बेहोश होकर गिर गए थे. मामले में मिली ताजा जानकारी के अनुसार घटना मीडिया में आने के बाद इटावा पुलिस ने इंस्पेक्टर के इस कृत को अनुशासनहीनता करार देते हुए निलंबित कर दिया है. इटावा पुलिस ने ट्विट के माध्यम से कहा कि-जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने एवं राजनीतिक बयानबाजी, ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर, अनुशासनहीनता संबंधी कतिपय आरोपों के कारण उपनिरीक्षक विजय प्रताप को निलंबित कर दिया गया.