सीरिया के अल बाब शहर में जोरदार कार बम धमाका हुआ जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. अल बाब शहर में हुए इस जोरदार धमाके से सीरिया दहल उठा है. कार बम धमाका इतना जोरदार था कि देखते ही देखते 33 लोग गंभीर हो गए. वहीं तुर्की ने इस हमले के पीछे VGP को जिम्मेदार बताया है.