देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर समग्र देश 'लौह महिला' को याद कर रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. गौरतलब है कि राजघाट के पास ही शक्ति स्थल बनाया गया है.