JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र आज मानव संसाधन विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे. लगातार जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बदसलूकी भी देखने को मिली. रिपोर्टिंग कर रहे संवाददाता के साथ बदसलूकी और कैमरे तोड़ने की कोशिश की गई. संसद तक छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर मार्च निकाला.