भविष्य निधि घोटाले (DHFL घोटाले) के विरोध में विद्युत कर्मचारी व अभियंता आज और कल 48 घंटे के कार्य का बहिष्कार करेंगे. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आज और कल 48 घंटे कार्य बहिष्कार करेगी. कार्य बहिष्कार के बाद 18 और 19 नवंबर को बिजली कर्मचारी लखनऊ में शक्ति भवन पर विरोध सभा करेंगे.