पाकिस्तान में महंगाई ने आवाम का दम तोड़ दिया है. पाकिस्तान की जनता टमाटर के आसमान छूते रेट से परेशान है. पाकिस्तान में टमाटर के दाम 400 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए हैं. पाकिस्तान की खस्ता हालात को देख ईरान से टमाटर आयात करने का आदेश दे दिया गया है. टमाटर के साथ ही बाकी सभी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे है.