Khalnayak: इमरान खान ने रोका काम, चले गए लंबी छुट्टी पर, देखें क्या है हकीकत

2020-04-28 2

पाकिस्तान (Pakistan) के राजनैतिक गलियारों में इमरान सरकार (Imran Khan) पर छाए अनिश्चितता के बादल चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के रुख ने तथा सैन्य प्रमुख के साथ लंबे समय बाद इमरान की मुलाकात में दोनों की भाव-भंगिमाओं और इसके तुरंत बाद इमरान के दो दिन की छुट्टी पर जाने से इन चर्चाओं को और बल मिला है.

Videos similaires