IndVsBan 2nd Test: ऑस्‍ट्रेलिया की कुकाबुरा से 5000 रुपये सस्‍ती है मेरठ की पिंक बॉल, पहली बार इस्‍तेमाल करेगी टीम इंडिया

2020-04-28 3

Ind Vs Ban: कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला भारत का पहला डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच ( Day-Night Test) में कई का इम्तहान होना है. सबसे बड़ा इम्‍तहान होना है गुलाबी गेंद (Pink Ball) का. एक तो पहला डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच और उस पर पहली बार यूज हो रही पिंक बॉल. माना जा रहा है टेस्ट में इस्तेमाल होने वाला आम लाल एसजी या कुकाबुरा बॉल के मुकाबले एसजी की ये पिंक बॉल ज्यादा सीम करेगी क्योंकि इसमें लाल के मुकाबले पिंक कलर की कोडिंग ज्यादा है और ब्लैक यानी की काली सीम भी इसकी वजह होगी. ये गेंद एसजी यानि सन्सपीरियल ग्रीन्स कम्पनी ने बनाई है. जहां तक पिंक बॉल की कीमत की बात करें तो ये ऑस्‍ट्रेलिया की कुकाबुरा से 5000 रुपये सस्‍ती है और बनती अपने इंडिया के उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में. आइए जानें कैसे तैयार होती है ये पिंक बॉल.

Free Traffic Exchange

Videos similaires