हरियाणा की रहने वाली एक दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. इसके पीछे कारण था दहेज के लालची दूल्हे और उसके घरवाले जिन्हें घीसटकर दुल्हन थाने ले गई. दहेज के खिलाफ दुल्हन ने आवाज उठाते दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. मामाला जब पुलिस तक पहुंचा तो दूल्हा शादी के लिए तैयार हो गया.