Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी, बीजेपी छोड़कर भागी: संजय राउत

2020-04-28 11

महाराष्ट्र में सरकार के गठन (Maharashtra Govenrment) को लेकर कांग्रेस (Congress), एनसीपी (NCP) और शिवसेना (Shiv Sena) में असमंजस बरकरार है. इसे लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) सोमवार शाम को दिल्ली स्थित 10 जनपथ में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे हैं. दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बैठक चली. अब शिवसेना के सांसद संजय राउत शरद पवार से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे. जहां शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी. जिनकी सरकार बनाने की जिम्मेदारी थी वो लोग भाग गए, लेकिन अब मुझे विश्वास है कि हम जल्दी ही सरकार बना लेंगे.

Free Traffic Exchange