सबसे बड़ा मुद्दा: यूपी में बढ़ रही है घोटालों की लिस्ट, उत्तर प्रदेश बना घोटाला प्रदेश

2020-04-28 1

नोएडा में फर्जी मस्टररोल तैयार करके होमगार्डों के वेतन में घोटाले की जांच में बड़ी कामयाबी मिली है. होमगार्ड घोटाले में 5 बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं. इसमें एडीसी सतीश, 2 प्लाटून कमांडर शैलेंद्र, मोंटू और सतवीस समेत तत्कालीन होमगार्ड कमांडेंट राज नारायण चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. राज नारायण चौरसिया अलीगढ़ में तैनात हैं.