Khoj Khabar: बदल रहा है कश्मीर, किसी थानाक्षेत्र में अब कर्फ्यू नहीं- अमित शाह, देखें हमारी खास पेशकश

2020-04-28 1

जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर राज्‍यसभा में सदस्‍यों के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, एक भी व्‍यक्‍ति की मौत पुलिस की फायरिंग से नहीं हुई है. सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाए गए सारे प्रतिबंध 195 थानाक्षेत्रों से हटा लिए गए हैं. सभी स्‍कूल खुल चुके हैं. 10वीं और 12वीं के 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है. अमित शाह ने कहा, पहले विपक्ष के नेता कश्‍मीर में खून की नदियां बहाने की बात करते थे, लेकिन 5 अगस्‍त के बाद वहां किसी की भी मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है. जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात पूरी तरह सामान्‍य हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में दवाइयों की कमी नहीं है. वहां हालात सुधर रहे हैं. राज्‍य में मोबाइल मेडिसिन सेवा भी शुरू की गई है. अमित शाह ने यह भी कहा, जिसे भी दवाइयों की कमी महसूस हो, मुझसे संपर्क करे.

Videos similaires