खाद बीज के दुकानदार से सिपाही की झड़प, थानाध्यक्ष ने कराया मामला शांत

2020-04-28 3

गोंडा रामापुर में मंगलवार को दुकान पर भीड़ होने व उसे बंद कराने को लेकर दुकानदार व पुलिस के बिच तू तू मैं मैं  हो गयी ।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मामला शांत कराया। कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा रामापुर में एक खाद बीज की दुकान खुली थी जिस पर भीड़ लगी हुई थी ।गश्त कर रहे बीट सिपाही ने दुकान से भीड हटाने एवं दुकान बंद करने को कहते हुए आगे चले गए ।लौटने पर दुकान खुली देख पुलिस भड़क गए और दुकानदार से बहस करते हुए आपस में भिड़ गए । इसकी सूचना लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह दोनों पक्षों को जानकर दोनों का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांत कराया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कृषि संबंधी दुकान खोले जाने का निर्देश है। परंतु सिपाही को जानकारी नहीं थी तो वही दुकान पर भीड़ होना एवं लोगों द्वारा दैनिक दूरी का पालन न करना गलत है। दोनों में गलतफहमी थी जिसे दूर किया गया और दोनों को अपना अपना कार्य करने एवं फर्जी विवादों में ना पढ़ने का निर्देश दिया गया है। और कोई मामला नहीं हुआ और शांतिपूर्ण है।

Videos similaires