IND vs BAN: हॉकी की भारी गेंद जैसी लगती है गुलाबी गेंद, फील्डिंग में चुनौती के लिये तैयार: विराट कोहली

2020-04-28 3

भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुलाबी गेंद ‘हाकी की भारी गेंद’ जैसी लगती है और उनका मानना है कि इसके वजन, कठोरता और रंग के कारण फील्डिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पहले दिन रात के टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘मैं फील्डिंग सत्र में हैरान रह गया. स्लिप में गेंद इतनी जोर से लगी जैसे हाकी की भारी गेंद हो. वैसी सिंथेटिक गेंदों की तरह जिनसे हम बचपन में खेलते थे.’