Khabar Cut To Cut: पाकिस्तान में मोदी जिंदाबाद के नारे, आंख खोल कर देखो इमरान, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-28 6

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान सरकार (Imran Khan) के इस्तीफे की मांग के साथ आंदोलनरत जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) ने देश में सड़कों पर धरना देने के अपने आंदोलन को वापस लेने का ऐलान किया है. जेयूआई-एफ सदस्यों ने अपने नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में 13 दिन तक इस्लामाबाद में धरना दिया और इसके बाद अपने आंदोलन के प्लान बी के तहत राजधानी में धरना समाप्त कर देश में विभिन्न सड़कों पर धरना देने का आंदोलन शुरू किया था. अब इसे वापस ले लिया गया है.