Jaipur: सांभार झील से नमक के दूषित होने का बढ़ा खतरा, सप्लाई पर लगी रोक, 25 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत

2020-04-28 0

राजस्थान की सांभार झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. लेकिन इसका खतरा अब इंसानों तक पहुंच रहा है. इसी सांभार झील के किनारे नमक बनाने से इसके दूषित होने का खतरा मंडराया हुआ है. झील के किनारे बन रहे नमक की सप्लाई को अब रोक दिया गया है.

Videos similaires