लाख टके की बात: दिल्ली में हवा-पानी पर सियासी 'जंग', संसद से सड़क तक प्रदूषण पॉलिटिक्स

2020-04-28 2

दिल्ली में हवा के बाद अब गंदे पानी पर सियासत जारी है. बीजेपी जहां अरविंद केजरीवाल सरकार को घेर रही है वहीं, आप सरकार बीजेपी पर पलटवार कर रहा है. इस बीच ये तो बात साफ हो गई है कि किसी को जनता की रत्ती भर परवाह नहीं हैं. देखें ये रिपोर्ट