Maharashtra: लोकसभा में कांग्रेस- DMK- टीएमसी विपक्ष ने 'कामरोको' प्रस्ताव दिया, सदन में महाराष्ट्र घटनाक्रम पर हंगामा

2020-04-28 5

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र में सियासी संग्राम की बड़ी सुनवाई चल रही है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राज्यपाल की तरफ से दलील देते हुए कहा है कि गवर्नर को पार्टी नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने सबको न्योता दिया. क्या कोर्ट गवर्नर के विशेषाधिकार की समीक्षा कर सकता है. वहीं विपक्ष ने सदन में कामरोको प्रस्ताव दिया है.

Videos similaires