Maharashtra: शिवसैनिकों की मांग- उद्धव ठाकरे बने मुख्यमंत्री

2020-04-28 7

एक महीने तक चले घमासान के बाद अब फैसले की घड़ी आ गई है. आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो जाएगी. दरअसल सत्ता की चाबी को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस में एकराय बन गई है.  गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे. करीब 40 मिनट की बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया. हालांकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एकराय बनने के बाद अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की नजर मलाईदार विभागों पर है. कई ऐसे विभाग हैं, जिन पर तीनों दल दावा ठोक रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सरकार के गठन की घोषणा के बाद शिवसेना के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Free Traffic Exchange

Videos similaires