महाराष्ट्र में नई सरकार पर विपक्ष का हल्लाबोल शुरू हो गया है. तो वहीं एनसीपी और शिवसेना के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि तीन पार्टियों से सरकार बनाने की बात की थी. हमने बहुमत का आंकड़ा जोड़ लिया था. कुछ निर्दलीयों ने भी हमें समर्थन दिया था.