पालघर में हुई संतों की हत्या का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. अभी भी कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. जैसे पालघर में अचानक से भारी भीड़ कैसे आ गई. आखिर पालघर जैसी जगहों पर आदिवासियों को यह क्यों बताया जाता है कि आपके देवता रावण और महिसासुर हैं. क्या संतों की मॉब लिंचिंग इसी का परिणाम है?