लखीमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो प्रिंटर और लैपटॉप बरामद किए है. साथ ही पुलिस ने 500 और 1000 के नेपाली नोट भी बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, 6 लोकों के खिलाफ केस दुर्ज हुआ था.