एनसीपी नेता माजिद मेमन ने फडणवीस पर कसा तंज- 'अखाड़े में पहलवान के पटकने से पहले ही उसने इज्जत बचा ली'

2020-04-28 2

महाराष्ट्र की सियासत में पवार का पंच सब पर भारी पड़ गया है. शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे कल सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच NCP नेता माजिद मेमन ने बयान देते हुए कहा है कि अखाड़े में पहलवाट को पटकने से पहले ही वो खुद निकल गया और थोड़ी इज्जत उसने बचानी की कोशिश की.