फर्जी मस्टररोल तैयार करके होमगार्डों के वेतन में लाखों का घोटाला हुआ. 19 नवंबर को दस्तावेजों में आग लग गई. जांच के दौरान ही उस बक्से में आग लग गई जिसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज रखे गए थे. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि होमगार्ड घोटाले की शिकायत करने वाले प्लाटून कमांडर राजीव ने ही दस्तावेजों में आग लगाई थी.