बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथुराम गोडसे के देशभक्त बयान पर दंगल शुरू हो गया है. राहुल गांधी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे संघ की दिल की बात में जवाब दिया. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए साध्वी प्रज्ञा को आतंकी कहा है. आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहा.