महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर लोकसभा में दिए बयान पर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विवादों में घिरी हुई हैं. गुरुवार को उन्हें रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से हटा दिया गया. तो वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी से भी निलंबित किया जा सकता है. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के प्रज्ञा ठाकुर के बयान की बीजेपी ने भी निंदा की है. वहीं अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम को इंदौर के कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.