गोंडा एक दिन पूर्व घर से गायब हुए मासूम बच्चे का शव एक भट्ठे से थोड़ी दूर खाई में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । मृतक की मां ने सोमवार को बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । बेटे का शव मिलने से मां सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । परिजन हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं । मंगलवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के खिरौरा मोहन गांव निवासी मृतक सूरज का बेटा तिलकु 9 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद अचानक गायब हो गया मृतक की मां ने इसकी सूचना पुलिस को देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । मंगलवार की दोपहर में गांव से थोड़ी दूर मासूम बच्चे का लहूलुहान शव मिलने से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का आरोप है कि भट्टा संचालक ने उनके बच्चे को गायब करने के बाद उसकी हत्या कर दी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कल ही परिवार वालों ने कोतवाली देहात थाने में दर्ज कराई थी। जिस भट्टे के समीप मासूम का शव मिला है वह भट्ठा एक भाजपा के नेता का बताया जा रहा है । परिजनों और पुलिस कल से ही बच्चे की तलाश में जुटे थे । घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक आरके नैयर सहित जनपद के आला अधिकारियों ने जायजा लिया । मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने मामले में बताया कि परिजनों ने कल बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका आज झाड़ियों में शव मिला है। शव को देख लगता है कि उसे किसी जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। बच्चे कि मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।