लॉक डाउन के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम अमेठी में लगने वाली अस्थाई सब्जी मण्डी का निरीक्षण सी ओ अमेठी पीयूष कांत राय ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमेठी के साथ किया। निरीक्षण के दौरान मण्डी के दुकानदारों द्वारा सोशल डिटेंसिंग का पालन न करते हुए पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दुकानों के बीच की दूरी 2 -2 मीटर कराते हुए दुकान के सामने 1-1 मीटर की दूरी पर सरकिल बनवाकर ग्राहकों को समान देने की हिदायत देते हुए कहा कि आइंदा इसका पालन न करने पर इसे लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पुरानी सब्जी मंडी में जगह कम होने से भीड़ ज्यादा हो जा रही थी जिससे सोशल distensing का पालन नहीं हो पा रहा था। प्रशासन ने अस्थाई सब्जी के रूप में जगह की जरूरत के अनुसार अस्थाई सब्जी मंडी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है।