मजदूरों व किसानों के लिए स्मृति ने भेजा मास्क व सैनिटाइजर

2020-04-28 9

कोरोना वायरस से बचाव व लॉक डाउन में किसान व मजदूरों के लिए केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने मास्क, सैनिटाइजर व गमछा भेजा है.सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस,पत्रकार,किसान,बैंक व दूसरे ऐसे कर्मयोगियों के लिए बचाव के संसाधन भेजे हैं,जो आपदा की इस घड़ी में अपने घरों से बाहर निकल काम कर रहे हैं।अमेठी के जिला मंत्री अतुल सिंह ने बताया कि दीदी स्मृति को अपने संसदीय क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की चिंता है, दीदी ने सभी के बचाव के लिए जरूरी संसाधन भेजे हैं।गांव से लेकर जिला तक सभी संगठन,मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकारणी के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क,सैनिटाइजर व गमछा की व्यवस्था की है। इसके साथ ही खेत व खलिहान में काम करने वाले जरूरतमंदों को मुहैया कराने के लिए अलग से गमछा,मास्क,व सैनिटाइजर दिया जा रहा है।

Videos similaires