क्या कोरोना से बचने की जल्दबाजी में टीबी से बचाव के बीसीजी टीके का दुरुपयोग हो रहा है? कोरोना के इलाज में कितना प्रभावी है BCG का टीका ? क्या बीसीजी टीके का दुरुपयोग होने से बच्चों के टीकाकरण में पड़ सकती है बाधा? ऐसे तमाम सवालों को लेकर पत्रिका संवाददाता मुकेश केजरीवाल ने अफ्रीकी स्टेलेनबॉश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सिमोन स्काफ से खास बातचीत की है। देखिए प्रोफेसर सिमोन स्काफ का ये Exclusive Interview।