खाने की नही होगी कमी न ही कोई सोयेगा भूखा

2020-04-28 2

मिश्रिख तहसील के उपजिलाधिकारी राजीव पांडेय ने मिश्रिख कस्बे के राजेश्वरी बाल बिद्या मंदिर स्कूल में कवारेंनटाइन किये गए बाहर से आये श्रमिको को खाने पीने के लिए राहत सामग्री निरंतर पहुँचवा रहे है वही श्री पांडेय का कहना है कि गांव से लेकर शहरों तक अगर कोई गरीब असहाय व ज़रूरतमंद व्यक्ति को उनके घर तक राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।कोई भी गरीब असहाय व जरूरत मंद व्यक्ति भूखा नही सोयेगा।

Videos similaires