Sachin or Virat?Jasprit Bumrah gives epic reply to Yuvraj Singh during Instagram Live|वनइंडिया हिंदी

2020-04-28 276

Former Indian batsman Yuvraj Singh made Bumrah face the heat during the rapid-fire round. Jasprit had just 5 seconds and he had to choose one option from the two. The one question which put Bumrah in a tough spot was to make a choice between Virat Kohli and Sachin Tendulkar. Bumrah wasn’t comfortable answering this particular question but Yuvraj was adamant to know his answer.

इन दिनों दुनिया भर के खिलाड़ी आपस में इंस्टाग्राम लाइव के जरिये बातचीत कर रहे हैं और किसी तरह टाइम पास करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों युवराज सिंह और टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लाइव चैट कर रहे थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कई मजेदार बातें की और एक-दूसरे से सवाल भी पूछे. बातचीत के दौरान ही युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को ऐसा यॉर्कर फेंका, जिसका बुमराह ने अच्छे तरह से सामना किया. दरअसल, बुमराह से पूछा कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन बेहतर बल्लेबाज है.

#JaspritBumrah #ViratKohli #SachinTendulkar